comscore

50MP सेल्फी कैमरा वाली Vivo V27 सीरीज को सस्ते में घर लाने मौका, मिल रहा तगड़ा Discount

Flipkart पर इस वक्त Vivo V27 सीरीज पर बंपर ऑफर मिल रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप लाइनअप के मोबाइल को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर और शानदार फीचर के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2023, 12:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
vivo (1)zoom icon
15

Vivo V27 and Vivo V27 Pro Display

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें मल्टी-टच का सपोर्ट दिया गया है।

battery (9)zoom icon
25

Vivo V27 and Vivo V27 Pro Processor

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Vivo V27 में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि V27 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, फोन्स में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

pricrzoom icon
35

Vivo V27 and Vivo V27 Pro Battery

वीवो वी 27 सीरीज के दोनों मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, दोनों फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

camera (1)zoom icon
45

Vivo V27 and Vivo V27 Pro Camera

दोनों में मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।

display (8)zoom icon
55

Vivo V27 and Vivo V27 Pro Price Offer

वीवो वी 27 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल 42,999 रुपये में बिक रहा है। अब ऑफर की बात करें, तो V27 पर HDFC और SBI बैंक की तरफ से 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। V27 Pro पर दिग्गज बैंकों की ओर से 3000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, दोनों मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI भी है।