Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2023, 12:07 PM (IST)
कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसमें मल्टी-टच का सपोर्ट दिया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Vivo V27 में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि V27 Pro में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, फोन्स में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
वीवो वी 27 सीरीज के दोनों मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, दोनों फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
दोनों में मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP, दूसरा 8MP और तीसरा 2MP का लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
वीवो वी 27 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि प्रो मॉडल 42,999 रुपये में बिक रहा है। अब ऑफर की बात करें, तो V27 पर HDFC और SBI बैंक की तरफ से 2500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। V27 Pro पर दिग्गज बैंकों की ओर से 3000 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं, दोनों मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI भी है।