Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Dec 15, 2024, 09:50 AM (IST)
Vivo V40e 5G फोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED 3D Curved डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसका रेजलूशन 2392 x 1080 पिक्सल का है।
Vivo V40e 5G फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन में AI फीचर्स भी मौजूद हैं। यह Funtouch OS 14 (Based on Android 14) पर काम करता है।
Vivo V40e 5G फोन में 8GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज के मामले में 128GB व 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
Vivo V40e 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा को जगह दी गई है।
Vivo V40e 5G सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस सेंसर में Eye AF Group सेल्फी फीचर भी दिया गया है।
Vivo V40e 5G फोन की बैटरी 5500mAh की है। फोन में आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिएफोन में IP64 रेटिंग दी गई है।
Vivo V40e 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 33,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इसे काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Vivo V40e 5G फोन के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो फोन पर अभी फ्लैट 5000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 5000 के डिस्काउंट के साथ इस फोन को अभी 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 2000 का ऑफ भी मिल रहा है। इस तरह फोन की खरीद पर आपको 7000 तक की बचत होगी।