comscore

50MP फ्रंट और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo फोन को 1300 से कम में लाएं घर, जानिए Offer

50MP selfie camera 80w fast charging Vivo V29 5G discount offer on croma: Vivo V29 पर धमाकेदार डील मिल रही हैं। फोन को कम दाम में क्रोमा से खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 21, 2025, 05:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V29 5G (27)zoom icon
18

Vivo V29 5G

फास्ट वर्किंग के लिए वीवो ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला Funtouch OS मिलता है।

Vivo V29 5G (31)zoom icon
28

Vivo V29 5G Selfie Camera

Vivo V29 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, हाई रेजलूशन, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Vivo V29 5G (30)zoom icon
38

Vivo V29 5G Screen

Vivo V29 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इन फीचर को खासतौर पर डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है।

Vivo V29 5G (29)zoom icon
48

Vivo V29 5G Camera

Vivo V29 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का OIS लेंस, 8MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। इसके रियर में LED फ्लैश के साथ स्मार्ट Aura लाइट दी गई है।

Vivo V29 5G (28)zoom icon
58

Vivo V29 5G Battery

वीवो का यह स्मार्टफोन 4600mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह Space Black, Majestic Red और Himalayan Blue कलर में ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। इसका वजन 186 ग्राम है।

Vivo V29 5G (25)zoom icon
68

Vivo V29 5G Connectivity Specs

Vivo V29 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें Gyroscope और Accelerometer जैसे अहम सेंसर्स भी दिए गए हैं।

Vivo V29 5G (32)zoom icon
78

Vivo V29 5G Price in India

वीवो का यह बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में से एक है। इस डिवाइस का 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल क्रोमा पर अवेलेबल है। इसकी कीमत क्रमश: 23,799 रुपये और 27,499 रुपये है।

Vivo V29 5G (26)zoom icon
88

Vivo V29 5G Offers

Vivo V29 5G पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 1,294 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है।