Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 21, 2025, 05:27 PM (IST)
फास्ट वर्किंग के लिए वीवो ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला Funtouch OS मिलता है।
Vivo V29 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो मूवी, हाई रेजलूशन, डुअल व्यू और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
Vivo V29 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इन फीचर को खासतौर पर डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लाया गया है।
Vivo V29 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का OIS लेंस, 8MP का वाइड एंगल सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। इसके रियर में LED फ्लैश के साथ स्मार्ट Aura लाइट दी गई है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 4600mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह Space Black, Majestic Red और Himalayan Blue कलर में ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। इसका वजन 186 ग्राम है।
Vivo V29 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें Gyroscope और Accelerometer जैसे अहम सेंसर्स भी दिए गए हैं।
वीवो का यह बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में से एक है। इस डिवाइस का 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल क्रोमा पर अवेलेबल है। इसकी कीमत क्रमश: 23,799 रुपये और 27,499 रुपये है।
Vivo V29 5G पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 1,294 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है।