Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 30, 2025, 12:48 PM (IST)
मोटोरोला ऐज 60 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Motorola Edge 60 Pro फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिली है। इस हैंडसेट का वजन 186 ग्राम है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है।
इस स्मार्टफोन में Proximity, Ambient light, Accelerometer, Gyroscope और Magnetometer जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
Motorola Edge 60 Pro फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपये में मिल रहा है। यह कई कलर ऑप्शन के साथ Flipkart पर लिस्ट है।
इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस डिवाइस को 7 मई 2025 से खरीदा जा सकेगा।