comscore

50MP सेल्फी कैमरे और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Pro, देखें फर्स्ट लुक

50MP selfie camera 6000mah battery featured Motorola Edge 60 Pro launched check first look: मोटोरोला ऐज 60 प्रो भारत में लॉन्च हो गया है। यहां देखते हैं फोन की पहली झलक और जानते हैं टॉप फीचर्स।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 30, 2025, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola Edge 60 Pro (3)zoom icon
18

Motorola Edge 60 Pro Screen

मोटोरोला ऐज 60 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रेजलूशन 2712 x 1220 पिक्सल है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

Motorola Edge 60 Pro (1)zoom icon
28

Motorola Edge 60 Pro Chip

यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (7)zoom icon
38

Motorola Edge 60 Pro Battery

Motorola Edge 60 Pro फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 90W TurboPower फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिली है। इस हैंडसेट का वजन 186 ग्राम है।

Motorola Edge 60 Prozoom icon
48

Motorola Edge 60 Pro Front Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (8)zoom icon
58

Motorola Edge 60 Pro Camera

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है।

Motorola Edge 60 Pro (6)zoom icon
68

Motorola Edge 60 Pro Sensors

इस स्मार्टफोन में Proximity, Ambient light, Accelerometer, Gyroscope और Magnetometer जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Motorola Edge 60 Pro (5)zoom icon
78

Motorola Edge 60 Pro Price

Motorola Edge 60 Pro फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपये में मिल रहा है। यह कई कलर ऑप्शन के साथ Flipkart पर लिस्ट है।

Motorola Edge 60 Pro (4)zoom icon
88

Motorola Edge 60 Pro Sale

इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस डिवाइस को 7 मई 2025 से खरीदा जा सकेगा।