Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 14, 2025, 04:59 PM (IST)
मल्टीटास्किंग के लिए रेनो 12 प्रो में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ-साथ Arm Mali-G615 जीपीयू और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम मिलती है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल डेंसिटी 394PPI और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इस पर कंपनी ने सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया है।
OPPO ने इस मोबाइल फोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है। इसमें Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Extra HD, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse और Dual-view video फीचर मिलता है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रेनो 12 प्रो में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में वीडियो, फोटो, पोट्रेट, टाइम-लैप्स और स्टिकर जैसे फीचर मिलते हैं।
OPPO Reno 12 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
OPPO Reno 12 Pro 5G में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
क्रोमा पर OPPO Reno 12 Pro 5G का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 34,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन Sunset Gold और Space Brown कलर में अवेलेबल है।
SBI, Axis, IDFC, BOB और Federal बैंक की तरफ से 3500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 1,648 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 29,749 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।