comscore

50MP सेल्फी, 512GB स्टोरेज और AMOLED डिस्प्ले वाले Infinix Zero Flip से उठा पर्दा, देखें फर्स्ट लुक

50MP Selfie 512GB Storage AMOLED Display featured Infinix Zero Flip launch india price first look: Infinix Zero Flip फ्लिप फोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस हैंडसेट में एमोलेड स्क्रीन के साथ-साथ 512GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4700mAh की बैटरी दी गई है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 17, 2024, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero Flip (2)zoom icon
18

Infinix Zero Flip Display

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप में मेन डिस्प्ले 6.9 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Infinix Zero Flip (6)zoom icon
28

Infinix Zero Flip Chip

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें वर्चुअल रैम भी मिलती है।

Infinix Zero Flip (3)zoom icon
38

Infinix Zero Flip Camera

Infinix ने इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

Infinix Zero Flip (4)zoom icon
48

Infinix Zero Flip Front Camera

Infinix Zero Flip के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Infinix Zero Flip (7)zoom icon
58

Infinix Zero Flip Battery

Infinix के फ्लिप फोन में 4720mAh की बैटरी दी गई है। इसको 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।

Infinix Zero Flipzoom icon
68

Infinix Zero Flip Other Features

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है।

Infinix Zero Flip (1)zoom icon
78

Infinix Zero Flip Price

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप की कीमत 49,999 रुपये है। इस कीमत में केवल 8GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

Infinix Zero Flip (5)zoom icon
88

Infinix Zero Flip Sale

इस फ्लिप स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस हैंडसेट की सेल 24 अक्टूबर से Flipkart पर लाइव होगी।