Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 03, 2024, 01:10 PM (IST)
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फओन HDR 10+ स्पोर्ट के साथ आता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ बेस वेरिएंट आया है। टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल रहा है।
फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी से लैस है। इसके बेस वेरिएंट में 68W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और टॉप वेरिएंट में 125W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
फोन में अन्य कई जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को Style Sync AI जनरेटिव थीमिंग मोड और वीडियो के लिए AI एडेप्टिव स्टेबलाइजेशन के साथ लाया गया है।
फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 35,99 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन Luxe Lavender, Moon Light Pearl और Black Beauty में लाया गया हैय़
स्मार्टफोन की सेल 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी। HDFC बैंक के कार्ड पर 2250 रुपये तक का कैशबैक और 2000 तक का एक्सचेंज बोनस है। अर्ली वर्ड ऑफर के तहत 2000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ भी दिया जाएगा। फोन को एक लिमिटेड एडिशन मून लाइट पर्ल भी आया है, जिसे 8 अप्रैल को शाम 7 बजे होने वाले लाइव-कॉमर्स इवेंट के दौरान खीरदा जा सकेगा।