comscore

50MP फ्रंट कैमरा और 6500mAh बैटरी वाले Vivo V60 5G पर 4100 तक का Discount, न चूकें क्रेकर Deal

50MP Front Camera 6500mah battery Vivo V60 5G gets 4100 discount vijay sales price specifications : वीवो वी60 5जी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 25, 2025, 01:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V60 5G (13)zoom icon
18

Vivo V60 5G Platform

Vivo V60 स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 2.8 GHz + 4 × 2.4 GHz + 3 × 1.8 GHz है।

Vivo V60 5G (14)zoom icon
28

Vivo V60 5G Display

इस मोबाइल फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo V60 5G (9)zoom icon
38

Vivo V60 5G Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.88, f/2.65 और f2.0 है।

Vivo V60 5G (10)zoom icon
48

Vivo V60 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी60 के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इस डिवाइस में फोटो, पोट्रेट, नाइट, वीडियो, मूवी और हाई-रेजलूशन दिया गया है।

Vivo V60 5G (16)zoom icon
58

Vivo V60 5G Battery

Vivo V60 फोन 6500mAh की बैटरी से लैस है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 16.353 × 7.696 × 0.753 cm है। इसका वजन 192 ग्राम है।

Vivo V60 5G (15)zoom icon
68

Vivo V60 5G Connectivity

Vivo V60 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। इसमें डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Vivo V60 5G (11)zoom icon
78

Vivo V60 5G Price in India

Vivo V60 5G ग्राहकों के लिए विजय सेल्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। इस डिवाइस का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 40,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo V60 5G (12)zoom icon
88

Vivo V60 5G Deals

SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो वी60 को खरीदने पर 4100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 1,860 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। साथ ही, मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।