comscore

50MP फ्रंट कैमरा और 6200mAh बैटरी वाले OPPO Reno14 Pro पर 5000 का Discount, अभी लपकें डील

50MP Front Camera 6200mAh Battery OPPO Reno14 Pro 5G 5000 Discount Flipkart Offer: ओप्पो रेनो 14 प्रो पर 5000 का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 04, 2025, 11:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO Reno14 Pro 5G (2)zoom icon
18

OPPO Reno14 Pro 5G Chip

कंपनी ने OPPO Reno14 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन में Mali-G720 MC7 GPU दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

OPPO Reno14 Pro 5G (7)zoom icon
28

OPPO Reno14 Pro 5G Display

OPPO Reno14 Pro में फ्लैट OLED डिस्प्ले है। इसका साइज 6.83 इंच, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i ग्लास लगाया गया है।

OPPO Reno14 Pro 5Gzoom icon
38

OPPO Reno14 Pro 5G Camera

Reno14 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पेरीस्कोप सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर f/2.8 है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

OPPO Reno14 Pro 5G (5)zoom icon
48

OPPO Reno14 Pro 5G Selfie Camera

ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप फोन OPPO Reno14 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया है। यह JN5 सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके कैमरे से 4के वीडियो शूट की जा सकती है।

OPPO Reno14 Pro 5G (6)zoom icon
58

OPPO Reno14 Pro 5G Battery

OPPO Reno14 Pro में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस लॉक फंक्शन दिया गया है।

OPPO Reno14 Pro 5G (4)zoom icon
68

OPPO Reno14 Pro 5G Other Specs

OPPO Reno14 Pro 5G में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इस फोन को IP66 + IP68 + IP69 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा।

OPPO Reno14 Pro 5G (1)zoom icon
78

OPPO Reno14 Pro 5G Price

OPPO Reno14 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट से की जा रही है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन का 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल 56,999 रुपये में मिल रहा है।

OPPO Reno14 Pro 5G (3)zoom icon
88

OPPO Reno14 Pro 5G Offers

ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 2,791 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है। इसके साथ हैंडसेट पर 44,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।