Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 24, 2025, 11:58 AM (IST)
Nothing Phone (3a) Pro में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का Samsung 1/1.56 सेंसर, 50MP का Sony 1/1.95 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 6एक्स जूम मिलता है।
नथिंग का यह स्मार्टफोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर सुरक्षा के लिए Panda ग्लास लगाया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2392 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
Nothing Phone 3a Pro स्मार्टफोन में फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और अल्ट्रा एचडीआर, ऑटो ट्यून, पोट्रेट, मोशन कैप्चर, नाइट मोड जैसे फीचर मिलते हैं।
नथिंग ने अपने नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 50W फास्ट चार्जिंग के साथ 56 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस को 7.5W रिवर्स चार्ज का भी सपोर्ट मिला है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Nothing Phone 3a Pro में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno GPU दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Nothing Phone 3a Pro शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में मिल रहा है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत में परचेज किया जा सकता है।
ऑफर पर नजर डालें, तो फोन की कीमत में 3 हजार की छूट शामिल है। इसके अलावा, आपको स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। यानी कि आपको पूरे 5 हजार का फायदा होगा। इसके अलावा, फोन को 1,665 रुपये की ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है।