comscore

50MP फ्रंट, 100W फास्ट चार्जिंग और 5200mAh बैटरी वाले HONOR फोन पर 3 हजार की छूट, लपक लें क्रेजी Offer

50MP Front Camera 100 W Fast Charging 5200 mAH Battery HONOR 200 Pro 5G Amazon Discount Price Specs Offers: HONOR 200 Pro 5G पर फाडू डिस्काउंट ऑफर्स और डील दी जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 12, 2024, 08:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
HONOR 200 Pro 5G (6)zoom icon
18

HONOR 200 Pro 5G Screen

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.85:9 है। इसकी स्क्रीन 1.07 billion कलर सपोर्ट करती है। इसका रेजलूशन 2700×1224 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Aluminosilicate प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।

HONOR 200 Pro 5G (5)zoom icon
28

HONOR 200 Pro 5G Front Camera

HONOR 200 Pro में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका इमेज रेजलूशन 8192×6144 पिक्सल है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें Moving Photo, Portrait, Time-lapse, Filter, Capture smiles, Mirror reflection, Timer, Gesture control, Night,Watermark, HIGH-RES और Multi-Video जैसे फीचर्स मिलते हैं।

HONOR 200 Pro 5G (8)zoom icon
38

HONOR 200 Pro 5G Battery

हॉनर का यह स्मार्टफोन 5200mAh की मजबूत बैटरी से लैस है। इस डिवाइस को 100W सुपर चार्ज का साथ मिला है। इससे डिवाइस तेजी से चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।

HONOR 200 Pro 5G (4)zoom icon
48

HONOR 200 Pro 5G Camera

HONOR 200 Pro 5G के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP (अपर्चर f/1.9) वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो (अपर्चर f/2.4) और 12MP (अपर्चर f/2.2) का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी दी गई है।

HONOR 200 Pro 5G (7)zoom icon
58

HONOR 200 Pro 5G Processor

HONOR 200 Pro फोन Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 735 GPU दिया गया है।

HONOR 200 Pro 5G (3)zoom icon
68

HONOR 200 Pro 5G Sensors

HONOR 200 Pro 5G में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Gravity, Infrared, Gyroscope, Compass, Ambient Light, Proximity और NFC का सपोर्ट दिया गया है।

HONOR 200 Pro 5G (1)zoom icon
78

HONOR 200 Pro 5G Price

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर हॉनर 200 प्रो 5जी फोन 47,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। इस डिवाइस को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

HONOR 200 Pro 5G (2)zoom icon
88

HONOR 200 Pro 5G Deals

HONOR 200 Pro 5G फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 2,327 रुपये की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 32,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इन सब डील का लाभ लेकर आप स्मार्टफोन को सस्ते में घर ला सकते हैं।