Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 13, 2025, 09:59 AM (IST)
Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आता है। इसकी स्क्रीन का साइज 6.8 इंच है। यह AMOLED स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3300 निट्स और रेजलूशन 1344 x 2992 पिक्सल है।
कंपनी ने Google Pixel 10 Pro XL में फास्ट वर्किंग के लिए गूगल द्वारा तैयार की गई Tensor G5 3nm चिप दी गई है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए Titan M2 चिप मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Pixel 10 Pro XL में 50MP का Samsung GNV सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसमें 100X जूम दिया गया है। इसके जरिए 8के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी के लिए Google Pixel 10 Pro XL 5G स्मार्टफोन में 42MP का कैमरा मिलता है। यह Sony IMX858 लेंस है। इसके जरिए आप 4K 60 fps में वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 39 वॉट फास्ट चार्जिंग और 25 वॉट वायरलेस चार्जिंग मिली है। इसको IP68 की रेटिंग दी गई है।
तगड़ी कनेक्टिविटी के लिए Pixel 10 Pro XL 5G स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, NavIC, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें दमदार स्पीकर भी मिलते हैं।
Google Pixel 10 Pro XL 5G फोन शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये है। इस दाम में 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसे Obsidian, Moonstone और Jade कलर में खरीदा जा सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से Google Pixel 10 Pro XL को खरीदने पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस 5जी स्मार्टफोन पर 5,884 रुपये की EMI दी जा रही है। इसके अलावा, मिडनाइट डील के तहत 2 प्रतिशत की छूट मिल रही है।