Published By: Mona Dixit| Published: Mar 31, 2023, 02:52 PM (IST)
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में 6000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 9999 रुपये से शुरू है। Flipkart से खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट है। हालांकि, यह ऑफर IDFC, Bank of Baroda और DBS बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 8GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू है। फोन पर 10 प्रतिशत की छूट है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 50MP मेन कैमरा और Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। 4GB RAM वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है। इस पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में भी 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसकी कीमत 11,499 रुपये से शुरू है। इस पर भी 10 प्रतिशत की छूट है।
पोको का यह फोन भी 50MP कैमरा से लैस है। इसके अलावा, इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। फोन पर 1000 रुपये तक की छूट है।