comscore

50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 चिप वाले Realme 13 पर फाडू डील, कम दाम में खरीदने के लिए यहां करें ऑर्डर

50MP camera MediaTek Dimensity 6300 processor Realme 13 5G getting attractive amazon deal: Realme 13 अमेजन इंडिया पर मौजूद है। इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील मिल रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 26, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 13 5G (7)zoom icon
18

Realme 13 5G Display

कंपनी ने Realme 13 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ Eye Comfort डिस्प्ले दिया है। इसकी ब्राइटनेस 580 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है।

Realme 13 5G (1)zoom icon
28

Realme 13 5G Chipset

रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस है। इस डिवाइस में ARM G57 MC2 जीपीयू दिया गया है। इसमें Gyroscope और Proximity जैसे सेंसर मिलते हैं।

Realme 13 5G (5)zoom icon
38

Realme 13 5G Camera

Realme 13 5G फोन में 50MP का OIS लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके कैमरे से 1080P वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें स्ट्रीट, पोट्रेट, नाइट, पैनो, डुअल-व्यू वीडियो और टाइम लैप्स जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Realme 13 5G (2)zoom icon
48

Realme 13 5G Battery

यह 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस डिवाइस में फेस अनलॉक फंक्शन और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Realme 13 5Gzoom icon
58

Realme 13 5G Ram And Storage

Realme के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें वर्चुअल रैम की भी सुविधा मिलती है, जिसे Dynamic Ram के नाम से भी जाना जाता है।

Realme 13 5G (6)zoom icon
68

Realme 13 5G Connectivity

Realme 13 में 5G के साथ-साथ वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन की लंबाई 165.6mm, चौड़ाई 76.1mm और डेप्थ 7.79mm है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Realme 13 5G (3)zoom icon
78

Realme 13 5G Price

Realme 13 5G स्मार्टफोन कई शानदार कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। हालांकि, इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

Realme 13 5G (4)zoom icon
88

Realme 13 5G Deals

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 630 रुपये की EMI और 12,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।