Published By: Mona Dixit| Published: May 24, 2023, 12:12 PM (IST)
कल नोकिया ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें भी 50MP का कैमरा, 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू है। इसकी सेल शुरू हो गई है।
स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 50MP के मेन और माइक्रो विजन के साथ 13MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और 4400mAh की बैटरी मिलती है। फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। इसकी सेल 30 मई से शुरू हो जाएगी।
सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy A14 4G में भी 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 4GB RAM दी गई है। फोन 128GB तक के स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह Flipkart और ऑफिशियल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
लावा का यह 5G फोन 50MP मेन कैमरे के साथ आया है। 16 मई को लॉन्च हुए फोन की सेल आज शुरू हो रही है। इसमें 4700mAh बैटरी, 16MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन को आज ऑफर प्राइज के तहत 19,999 में खरीद सकते हैं। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।
लिस्ट में Realme Narzo N53 भी शामिल है। इसमें 6GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले, 50MP AI कैमरा और 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 33W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 8999 रुपये से शुरू है। फोन की सेल आज से शुरू हो रही है।