comscore

50MP कैमरा वाले Moto G73 5G पर मिल रहा बंपर Discount, हजारों रुपये बचाने का शानदार मौका

Moto G73 5G मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। यह मोबाइल फोन इस वक्त फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ अवेलेबल है। आइए फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर व डील के बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 27, 2023, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto G73 5G displayzoom icon
15

Moto G73 5G Display

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेश्यो 20:09 है।

Moto G73 5G processorzoom icon
25

Moto G73 5G Camera

Moto G73 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लेंस और 8MP का सेकेंडरी सेंसर है। इसका कैमरा स्लो-मोशन, डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर और वीडियो स्नैपशॉट जैसे फीचर सपोर्ट करता है। इसके अलावा, हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।

Moto G73 5G batteryzoom icon
35

Moto G73 5G Processor

पावर के लिए Moto G73 5G में MediaTek Dimensity 930 चिपसेट दी गई है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 12 का सपोर्ट दिया गया है।

Moto G73 5G price and offerszoom icon
45

Moto G73 5G Battery

यह मोबाइल फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसको 30 TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

Moto G73 5G camerazoom icon
55

Moto G73 5G Price and Offers

फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये में उपलब्ध है। इस डिवाइस पर Axis, IDFC और Bank of Baroda बैंक की तरफ से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि SBI और AU बैंक की ओर से क्रमश: 1000 रुपये व 2500 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, डिवाइस पर नॉ-कॉस्ट ईएमआई और 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।