Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 06, 2025, 03:44 PM (IST)
OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट का रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 1080 × 2400, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.2 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 2100 nits है।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन के दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट आते हैं। वनप्लस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का दूसरा या टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस हैंडसेट के रियल में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन Sony LYT600 कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के बैक साइड में दो LED लाइट्स मिलती हैं।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F/2.4 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट, प्रो, पैनोरमिक, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, डुअल-व्यू वीडियो, हाई-रेज, टेक्स्ट स्कैनर, फेस अनलॉक, स्क्रीन फ्लैश, नाइटस्केप, पोर्ट्रेट मोड, पैनो, टाइम-लैप्स, रीटचिंग, फिल्टर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर रन करता है।
OnePlus Nord CE4 Lite स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें Mega Blue, Super Silver और Ultra Orange कलर शामिल हैं।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को 873 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।