Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 04, 2024, 08:56 AM (IST)
Vivo V40 में हैंग की समस्या न हो इसलिए 12GB तक रैम दी गई है। इसमें ज्यादा फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, 4G TD-LTE, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक दिया गया है।
Vivo V40 में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें Pano, Documents, Slo-mo, Time-lapse, Supermoon, Astro, Pro, Snapshot, Food, Live Photo, Night और Portrait जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo V40 में Aura लाइट के साथ Zeiss द्वारा तैयार किया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ही सेटअप में 50MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है।
यह 5जी स्मार्टफोन 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट को 80W फास्ट चार्जिंग मिली है। इससे मोबाइल फटाफट चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Accelerometer, Ambient Light, Proximity, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसे ZEISS ने तैयार किया है। इसमें हाई रेजलूशन, लाइव फोटो, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो, मूवी और डुअल व्यू जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके जरिए शानदार फोटो क्लिक करने के साथ वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने वी-सीरीज के Vivo V40 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा, हैंडसेट में एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर वीवो वी40 का केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल खरीदारी के लिए अवेलेबल है। इस मॉडल को 35,490 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। यह फोन सिर्फ Lotus Purple कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
Vivo V40 को अमेजन से खरीदने पर बहुत फायदा होने वाला है, क्योंकि फोन पर Federal Bank की ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 1721 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह डिटेल अमेजन के ऑफिशियल मोबाइल ऐप से ली गई है।