Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 28, 2025, 02:00 PM (IST)
Vivo T4x स्मार्टफोन Glacial Teal, Marine Blue और Pronto Purple कलर में उपलब्ध है। इस फोन को IP64 की रेटिंग दी गई है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
वीवो ने Vivo T4x स्मार्टफोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी दिया गया है।
Vivo T4x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का AI लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मिलता है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.8 व f/2.4 है। इसके कैमरे से आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.05 है। इसमें नाइट, फोटो, वीडियो, पोट्रेट, पैनो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और लाइव फोटो जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Vivo T4x स्मार्टफोन को 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ लाया गया है। इसका रेजलूशन 2408 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कलर गेमट 83 प्रतिशत NTSC है। इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 1050 निट्स है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Vivo T4x 5G में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट की डायमेंशन 16.570 cm × 7.630 cm × 0.819 cm और वजन 208 ग्राम है।
Vivo T4x 5G क्रोमा पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,499 रुपये है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 17,499 रुपये में मिल रहा है।
Vivo T4x स्मार्टफोन पर 683 रुपये प्रति माह EMI दी जा रही है। इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।