comscore

50MP कैमरे और 6500mAh बैटरी वाला OPPO फोन मात्र 1130 रुपये महीने पर होगा आपका, जल्दी लपकें सुनहरी Deal

50MP camera 6500mAh battery OPPO F29 5G croma discount offer price specifications: ओप्पो एफ 29 5जी पर छप्परफाड़ डील ऑफर की जा रही हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 26, 2025, 12:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO F29 5G (9)zoom icon
18

OPPO F29 5G Storage

OPPO F29 5G में फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 8GB रैम मिलती है। इसके साथ हैंडसेट में ओटीजी का सपोर्ट भी दिया गया है। इससे आप एक्सटर्नल हार्ड-ड्राइव को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

OPPO F29 5G (8)zoom icon
28

OPPO F29 5G Size and Weight

ओप्पो एफ 29 स्मार्टफोन की हाइट 16.16cm, चौड़ाई 7.45cm और मोटाई 0.77cm है। इसका वजन 185 ग्राम है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

OPPO F29 5G (14)zoom icon
38

OPPO F29 5G Camera

कंपनी ने OPPO F29 5G में जबरदस्त फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का वाइड एंगल लेंस दिया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसको ऑटो-फोकस का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 2MP का मोनोक्रॉम लेंस भी दिया गया है।

OPPO F29 5G (13)zoom icon
48

OPPO F29 5G Front Camera

ओप्पो का यह मोबाइल फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा, डुअल व्यू वडियो, टाइम-लैप्स, स्टिकर और स्क्रीन फिल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।

OPPO F29 5G (10)zoom icon
58

OPPO F29 5G Battery

OPPO F29 5G स्मार्टफोन 6500mAh बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी को 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ से लेकर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक मिलता है।

OPPO F29 5G (12)zoom icon
68

OPPO F29 5G Display

कंपनी ने ओप्पो एफ29 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2412 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और कलर डेप्थ 1.07 बिलियन कलर है। इसकी नॉर्मल ब्राइटनेस 600 निट्स है।

OPPO F29 5G (11)zoom icon
78

OPPO F29 5G Price

OPPO F29 शॉपिंग वेबसाइट Croma पर दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपये में मिल रहा है।

OPPO F29 5G (15)zoom icon
88

OPPO F29 5G Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ओप्पो के इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप पूरी पेमेंट एक साथ नहीं कर सकते हैं, तो आप डिवाइस को 1,130 रुपये की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।