comscore

50MP फ्रंट कैमरा और 6200mAh बैटरी वाले OPPO स्मार्टफोन को खरीदने का सही टाइम, मिल रहा 5000 का महा Discount

50MP Camera 6200mAh battery OPPO Reno14 Pro 5G gets 5000 discount flipkart freedom sale deal: ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी को खरीदने का सही वक्त आ गया है। फोन पर 4000 से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 07, 2025, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO Reno14 Pro 5G (14)zoom icon
18

OPPO Reno14 Pro 5G Camera

OPPO Reno14 Pro को तीन कैमरे के साथ लाया गया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है।

OPPO Reno14 Pro 5G (15)zoom icon
28

OPPO Reno14 Pro 5G Battery

ओप्पो का यह प्रीमियम 5जी स्मार्टफोन 6200mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी को 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50W एयरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

OPPO Reno14 Pro 5G (11)zoom icon
38

OPPO Reno14 Pro 5G Screen

OPPO Reno14 Pro फोन में 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1272 × 2800 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की नॉर्मल ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

OPPO Reno14 Pro 5G (12)zoom icon
48

OPPO Reno14 Pro 5G Front Camera

कंपनी का यह स्मार्टफोन 50MP के कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। यह ऑटो-फोकस भी सपोर्ट करता है। इसमें पैनो, टाइम-लैप्स, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, स्टीकर, स्क्रीन फिल लाइट और हाई-रेस मिलता है।

OPPO Reno14 Pro 5G (9)zoom icon
58

OPPO Reno14 Pro 5G Connectivity

OPPO ने इस 5जी फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OPPO Reno14 Pro 5G (10)zoom icon
68

OPPO Reno14 Pro 5G Sensors

रेनो 14 प्रो 5जी फोन Proximity, Ambient light, E-compass, Accelerometer, Hall और Infrared रिमोट कंट्रोल से लैस है। इसकी हाइट 16.33cm, चौड़ाई 7.69cm और मोटाई 0.75cm है। इसका वजन 201 ग्राम है।

OPPO Reno14 Pro 5G (13)zoom icon
78

OPPO Reno14 Pro 5G Price

OPPO Reno14 Pro स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को फ्लिपकार्ट से 54,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

OPPO Reno14 Pro 5G (8)zoom icon
88

OPPO Reno14 Pro 5G Offers

अब डील पर नजर डालें, तो रेनो 14 प्रो फोन पर सीधा 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 2,693 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 49,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।