comscore

50MP कैमरा और 6000mAH बैटरी वाले Vivo X Fold5 5G पर 12000 का Discount, मिल रहा गजब Offer

50MP Camera 6000mAH Battery Vivo X Fold5 5G Gets 12000 Discount Flipkart Offer: वीवो एक्स फोल्ड 5जी पर 10 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 02, 2025, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X Fold5 5G (1)zoom icon
18

Vivo X Fold5 5G Screen

Vivo X Fold5 स्मार्टफोन में 8.03 इंच का AMOLED 8T LTPO डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2480 × 2200 पिक्सल, ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ 6.53 इंच का FHD+ AMOLED LTPO कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस पर Armor Glass लगा है।

Vivo X Fold5 5G (7)zoom icon
28

Vivo X Fold5 5G Chip

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo X Fold5 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 16GB रैम मिलती है। फोटो, वीडियो व डॉक्यूमेंट के लिए 512GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ Android 15 बेस्ड OriginOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Vivo X Fold5 5G (2)zoom icon
38

Vivo X Fold5 5G Camera

Vivo X Fold5 स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX921 लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.57, f/2.0 और f/2.55 है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo X Fold5 5G (6)zoom icon
48

Vivo X Fold5 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।

Vivo X Fold5 5G (4)zoom icon
58

Vivo X Fold5 5G Battery

कंपनी ने Vivo X Fold5 5G स्मार्टफोन में 6000mAH की बड़ी बैटरी दी है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ IP5X, IPX8, IPX9 और IPX9+ की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट है।

Vivo X Fold5 5G (3)zoom icon
68

Vivo X Fold5 5G Connectivity

वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी दी गई है। इसके साथ हैंडसेट में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, BeiDou, GLONASS, Galileo और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Vivo X Fold5 5Gzoom icon
78

Vivo X Fold5 5G Price in India

Vivo X Fold5 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस डिवाइस की कीमत 1,49,999 रुपये है। इस प्राइस में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। यह मोबाइल फोन केवल Grey कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Vivo X Fold5 5G (5)zoom icon
88

Vivo X Fold5 5G Offers

Vivo X Fold5 स्मार्टफोन पर 12,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 7,345 रुपये प्रति माह की ईएमआई दी जा रही है। इस पर 69,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।