Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Aug 02, 2023, 09:05 AM (IST)
सैमसंग के इस 5G फोन में 6.6 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2408 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Berry Blue, Icy Silver और Smoky Teal में आता है।
इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में पावरफुल Exynos 1330 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग के इस 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में Android 13 पर रन करता है। हैंडसेट डुअल सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड से लैस है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
इस फोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन अमेजन पर 14,490 रुपये की शुरुआत कीमत में मिल रहा है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 15,490 रुपये में मिल रहा है। साथ ही, सभी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके अलावा, 14,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।