comscore

50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाला OPPO A5 Pro 5G आपके बजट में होगा फिट, 988 रुपये महीना देकर ले आएं घर

50MP Camera 5800mAh battery OPPO A5 Pro 5G 988 emi on croma discount offer price specs: ओप्पो ए5 प्रो 5जी पर बंपर डिस्काउंट डील ऑफर की जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 11, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO A5 Pro 5Gzoom icon
18

OPPO A5 Pro 5G Display

OPPO A5 Pro में 6.67 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 264 PPI है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

OPPO A5 Pro 5G (2)zoom icon
28

OPPO A5 Pro 5G Camera

कंपनी ने OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल और 2MP का मोनोक्रोम लेंस है। इनका अपर्चर क्रमश: f/1.8 व f/2.4 है। इसके कैमरे से 1080P@60fps में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

OPPO A5 Pro 5G (7)zoom icon
38

OPPO A5 Pro 5G Chip

OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ARM Mali-G57 MC2@1072MHz जीपीयू मिलता है। फोटो स्टोर करने के लिए डिवाइस में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

OPPO A5 Pro 5G (5)zoom icon
48

OPPO A5 Pro 5G Front Camera

OPPO A5 Pro में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसके लेंस का फील्ड ऑफ व्यू 80° है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए पोट्रेट, नाइट और पैनोरामा जैसे मोड दिए गए हैं। इनके साथ वीडियो के लिए स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स की सुविधा मिलती है।

OPPO A5 Pro 5G (6)zoom icon
58

OPPO A5 Pro 5G Battery

OPPO A5 Pro में 5800mAh की बैटरी मिलती है। इसको 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की हाइट 16.48cm, चौड़ाई 7.55cm और थिकनेस 0.78cm है। इसका वजन 194 ग्राम है।

OPPO A5 Pro 5G (4)zoom icon
68

OPPO A5 Pro 5G Other Specs

OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। यह डिवाइस ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

OPPO A5 Pro 5G (1)zoom icon
78

OPPO A5 Pro 5G Price

OPPO A5 Pro क्रोमा पर मिल रहा है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह Mocha Brown और Feather Blue कलर में अवेलेबल है।

OPPO A5 Pro 5G (3)zoom icon
88

OPPO A5 Pro 5G Deals

YES, Federal, KOTAK, IDFC और SBI में से किसी एक के क्रेडिट कार्ड से OPPO A5 Pro को खरीदने पर 1200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ मिड-डे ऑफर के तहत 2 प्रतिशत का एक्स्ट्रा ऑफ दिया जा रहा है। इस पर 988 रुपये की EMI भी मिल रही है।