Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 24, 2025, 03:18 PM (IST)
iQOO Z10R स्मार्टफोन में 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस आस्पेक्ट रेश्यो 19.9:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इस पर SCHOTT Xensation प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है।
iQOO का यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट से लैस है। इसमें Mali-G615 MC2 GPU के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
iQOO Z10R फोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का वजन 183.5 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 163.29×76.72×7.39mm है।
फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर iQOO Z10R फोन में 50MP का Sony IMX882 सेंसर, 2MP का Galaxycore GC02M1 सेंसर और Aura लाइट दी गई है। इसके कैमरे के 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
यह स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर f/2.45 है। इस कैमरे के माध्यम से भी 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
iQOO Z10R में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, Beidou और USB Type-C 2.0 पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,499 रुपये रखी है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, इस डिवाइस के 8GB+256GB व 12GB+256GB मॉडल की कीमत 21,499 रुपये और 23,499 रुपये तय की गई है।
iQOO Z10R स्मार्टफोन की पहली सेल Amazon India पर 29 जुलाई 2025 से लाइव होगी। इस दौरान फोन को डिस्काउंट और EMI पर खरीदा जा सकेगा।