comscore

50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी और RAM के साथ आया Vivo X Fold 3 Pro, देखें फर्स्ट लुक

50MP Camera 5700mah Battery 1TB storage Android 14 Vivo Z Fold 3 pro 5G First Look top features sale discount offer price in india: वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jun 06, 2024, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X Fold 3 Pro 5G (2)zoom icon
18

Vivo X Fold 3 Pro 5G Display

फोन में 8.03 इंच का मेन AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2480×2200 है। फोन HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन मोड मिलता है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (3)zoom icon
28

Vivo X Fold 3 Pro 5G SoC

वीवो का यह फोल्डेबल फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला फोल्डेबल फोन है। यह Android 14 पर रन करता है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (1)zoom icon
38

Vivo X Fold 3 Pro 5G Specs

Vivo X Fold 3 Pro 5Gzoom icon
48

Vivo X Fold 3 Pro 5G Camera

बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन, 50MP अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (6)zoom icon
58

Vivo X Fold 3 Pro 5G Other Feature

यह फोन देश का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें IPX8 रेटिंग दी गई है। इसमें Vivo V3 चिप मिलती है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और AI  स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर्स मिल रहे हैं।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (5)zoom icon
68

Vivo X Fold 3 Pro 5G Battery

वीवो के इस फोल्डेबल फोन में 5700 mAh की बैटरी दी गई है। यह सबसे बड़े बैटरी पैक वाला भारत का फोल्डेबल फोन है। यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 15 मिनट में यह 50 मिनट में चार्ज हो जाता है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (4)zoom icon
78

Vivo X Fold 3 Pro 5G Price

स्मार्टफोन की कीमत 1,59,999 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

Vivo X Fold 3 Pro 5G (7)zoom icon
88

Vivo X Fold 3 pro 5G Offer

ऑनलाइन खरीदने पर HDFC और SBI के कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दिया जाएगा।