Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 10, 2025, 11:55 AM (IST)
OPPO A3 Pro फोन की हाइट 16.58cm, चौड़ाई 7.61cm और थिकनेस 0.77cm है। इसका वजन 186 ग्राम है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम 8 जीबी है।
कंपनी ने OPPO A3 Pro में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 1604 × 720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Panda ग्लास लगाया गया है।
OPPO A3 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोट्रेट लेंस मौजूद है। इसके कैमरे से 1080P में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए मोबाइल फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 और फील्ड ऑफ व्यू 80° है। इसमें फोटो, वीडियो, नाइट, प्रो, पोट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, गूगल लेंस, डुअल-व्यू वीडियो और स्टिकर जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
OPPO A3 Pro में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसको 45W सुपरवूक और 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिली है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। यह Geomagnetic, Proximity और Light सेंसर से लैस है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए OPPO A3 Pro 5G में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
OPPO A3 Pro स्मार्टफोन इस वक्त शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर क्रोमा (Croma) पर उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये में मिल रहा है।
YES, KOTAK, Federal, IDFC और SBI बैंक की तरफ से OPPO A3 Pro पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 800 रुपये की EMI मिल रही है। हालांकि, डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।