Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 13, 2024, 01:50 PM (IST)
Vivo T3 में 5G, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, 4G LTE और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 163.17 × 75.81 × 7.83 और वजन 188 ग्राम है। इसमें Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो Android 14 पर आधारित है।
Vivo T3 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ Accelerometer, Ambient Light, Proximity और Gyroscope मिलता है।
Vivo T3 5G में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग करने के साथ क्लासी सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Dual View और Live Photo जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का AMOLED मल्टी-टच सपोर्ट डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। इसमें दो सिम लगाने की सुविधा मिलती है। इस फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, जिससे यूजर अपने चेहरे के जरिए फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.79 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का कैमरा लेंस मिलता है।
पावर के लिए वीवो ने इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया है। इस साथ ही हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अच्छी बात यह है कि इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
Vivo T3 5G का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल Flipkart पर 18,499 रुपये में मिल रहा है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,499 रुपये में अवेलेबल है। इस डिवाइस को Cosmic Blue और Crystal Flake कलर में खरीदा जा सकता है।
Vivo T3 पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्मार्टफोन पर 906 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 17,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।