comscore

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo फोन आपके बजट में होगा फिट, यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर

50MP camera 5000mah battery featured Vivo V30 5G gets discount on croma check out offer: Vivo V30 को जबरदस्त डील के साथ कम दाम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 14, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V30 5G (7)zoom icon
18

Vivo V30 5G Basic

Vivo V30 Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black कलर में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इस डिवाइस की डायमेंशन 16.436 cm × 7.510 cm × 0.745 cm है।

Vivo V30 5G (1)zoom icon
28

Vivo V30 5G Display

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिप्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स तय की गई है।

Vivo V30 5G (5)zoom icon
38

Vivo V30 5G Network

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस हैंडसेट में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे सेंसर मिलते हैं।

Vivo V30 5Gzoom icon
48

Vivo V30 5G Camera

वीवो वी30 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला AF+OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का लेंस और दूसरा 50MP का AF वाइड एंगल लेंस है। इसके माध्यम से हाई-रेजलूशन वाली वीडियो शूट की जा सकती है।

Vivo V30 5G (4)zoom icon
58

Vivo V30 5G Battery

वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस को IP रेटिंग भी मिली है। इस हैंडसेट का वजन 186 ग्राम है।

Vivo V30 5G (2)zoom icon
68

Vivo V30 5G Front Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी डिवाइस में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। अच्छी सेल्फी क्लिक करने के लिए इस हैंडसेट में लाइव फोटो, नाइट, पोट्रेट और माइक्रो जैसे कैमरा मोड मिलते हैं।

Vivo V30 5G (3)zoom icon
78

Vivo V30 5G Price

Vivo V30 स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट क्रोमा (Croma) पर बिक्री के लिए अवेलेबल है। इस डिवाइस की कीमत 25,499 रुपये है। इसे Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black कलर में घर लाया जा सकता है।

Vivo V30 5G (6)zoom icon
88

Vivo V30 5G Offers

IDFC, SBI, Yes, BOB, Federal, HSBC और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस पर 1,200 रुपये की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।