Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 03, 2024, 12:45 PM (IST)
OPPO F27 5G में डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसमें Geomagnetic, Light, Proximity, Acceleration, Gravity, Gyroscope और स्टेप काउंटिंग जैसे सेंसर दिए गए हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।
OPPO F27 में घंटो वर्किंग के लिए 5000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है। इसको सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLte और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
OPPO F27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP का पोट्रेट लेंस भी मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें बढ़िया तस्वीरें क्लिक करने के लिए फोटो, वीडियो, नाइट, पैनो, पोट्रेट, स्लो-मोशन और एक्सट्रा एचडी जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
OPPO के इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 × 2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस स्मार्टफोन में Emerald Green और Amber Orange कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो एफ27 5जी स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके माध्यम से शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसमें फोटो, वीडियो, प्रो, पैनो, पोट्रेट, नाइट, टाइम-लैप्स, रीटच और स्क्रीन फ्लैश जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
बेहतर वर्किंग के लिए OPPO F27 5G फोन में Mediatek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 5जी डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।
क्रोमा पर OPPO F27 5G का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस हैंडसेट के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ग्राहकों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
OPPO F27 पर इस समय कई ऑफर मिल रहे हैं। सबसे पहले डिस्काउंट की बात करें, तो फोन पर 750 रुपये की छूट दी जा रही है। इस मोबाइल फोन को 988 रुपये की ईएमआई पर घर लाया जा सकता है। फोन पर 17,849 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।