Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 19, 2025, 12:30 PM (IST)
नथिंगफोन 2ए में 6.7 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।
Nothing Phone (2a) का मेन कैमरा 50MP का है। इसका अपर्चर F1.88 है। इसको ऑटो-फोकस के साथ-साथ OIS और EIS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में F2.2 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है।
इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 59 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इसकी हाइट 161.74 mm और चौड़ाई 76.32 mm है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए नथिंगफोन 2ए में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, फोटो, अल्ट्रा एचडीआर, मोशल कैप्चर और एक्शन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने अपने किफायती फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर मिलता है।
फास्ट वर्किंग के लिए नथिंगफोन 2ए में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करता है।
फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन 2ए का 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 21,999 रुपये व 23,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों की कीमत में 4000 की छूट शामिल है। वहीं, इस डिवाइस का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए 25,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नथिंगफोन 2ए को खरीदने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह स्मार्टफोन 1,273 रुपये की ईएमआई पर मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 24,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।