comscore

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Nothing फोन पर डिस्काउंट, यह साइट दे रही लूट लो डील

50MP Camera 5000mAh Battery Featured Nothing Phone 2a discount offer on flipkart: नथिंगफोन 2ए कंपनी का किफायती स्मार्टफोन है, जिसे आप ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 19, 2025, 12:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Nothing Phone (2a) (6)zoom icon
18

Nothing Phone (2a) Display

नथिंगफोन 2ए में 6.7 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 5 लगाया गया है।

Nothing Phone (2a)zoom icon
28

Nothing Phone (2a) Camera

Nothing Phone (2a) का मेन कैमरा 50MP का है। इसका अपर्चर F1.88 है। इसको ऑटो-फोकस के साथ-साथ OIS और EIS का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में F2.2 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है।

Nothing Phone (2a) (2)zoom icon
38

Nothing Phone (2a) Battery

इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 59 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इसकी हाइट 161.74 mm और चौड़ाई 76.32 mm है।

Nothing Phone (2a) (3)zoom icon
48

Nothing Phone (2a) Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए नथिंगफोन 2ए में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इस हैंडसेट में नाइट, पोट्रेट, फोटो, अल्ट्रा एचडीआर, मोशल कैप्चर और एक्शन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

Nothing Phone (2a) (1)zoom icon
58

Nothing Phone (2a) Connectivity

कंपनी ने अपने किफायती फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। डेटा सुरक्षित रखने के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर मिलता है।

Nothing Phone (2a) (5)zoom icon
68

Nothing Phone (2a) Capacity

फास्ट वर्किंग के लिए नथिंगफोन 2ए में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करता है।

Nothing Phone (2a) (7)zoom icon
78

Nothing Phone (2a) Price

फ्लिपकार्ट पर नथिंग फोन 2ए का 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 21,999 रुपये व 23,999 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों की कीमत में 4000 की छूट शामिल है। वहीं, इस डिवाइस का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल बिक्री के लिए 25,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।

Nothing Phone (2a) (4)zoom icon
88

Nothing Phone (2a) Deals

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से नथिंगफोन 2ए को खरीदने पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह स्मार्टफोन 1,273 रुपये की ईएमआई पर मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 24,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।