Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 11, 2025, 04:28 PM (IST)
Samsung Galaxy A16 5G Display स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2340, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
Samsung Galaxy A16 5 स्मार्टफोन के दो स्टोरेज वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, इस फोन के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मिलता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। हैंडसेट के रियर में फ्लैश भी मिलता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में बेहतर फोटोग्राफी के लिए ऑटो फोकस और OIS सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन 30fps पर 1920 x 1080 पिक्सल रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग के इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करता है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन अमेजन सेल में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। फोन का टॉप वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। फोन कई कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Blue Black, Gold और Light Green शामिल है।
Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। हैंडसेट को 501 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।