Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 21, 2023, 09:12 AM (IST)
Vivo T2x 5G में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2408 x 1080 पिक्सल है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलेगा।
वीवो के इस बजट 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वीवो के इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Vivo T2x 5G में 5,000mAh की बैटरी और 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। इसमें वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर भी मिलेगा।
वीवो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
Vivo T2x 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। पहली सेल में फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर दिया जा रहा है।