comscore

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Motorola G45 5G पर धमाल डिस्काउंट, सस्ते में लाएं घर

50MP Camera 5000mah Battery 8GB RAM 128GB Storage Discount on Motorola G45 5G Discount offer price in India SPecs feature: मोटोरोला के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 05, 2025, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Moto G45 5G Neww (8)zoom icon
18

Motorola G45 5G Display

Motorola G45 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस स्मार्टफोन का वजन 183 ग्राम है।

Moto G45 5G Neww (1)zoom icon
28

Motorola G45 5G Specs

Motorola G45 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto G45 5G Neww (2)zoom icon
38

Motorola G45 5G Camera

Motorola G45 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर मिलता है। मेन और मेक्रो कैमरा 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Moto G45 5G Neww (3)zoom icon
48

Motorola G45 5G Front Camera

Motorola G45 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, प्रो मोड (लॉन्ग एक्सपोजर के साथ) ऑटो स्माइल कैप्चर, Google फोटो ऑटो एन्हांस और शॉट ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Moto G45 5G Neww (4)zoom icon
58

Motorola G45 5G Battery

Motorola G45 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग दी गई है।

Moto G45 5G Neww (5)zoom icon
68

Motorola G45 5G SoC

Motorola G45 5G स्मार्टफोन में Qualcomm SD 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट Android 14 पक बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Moto G45 5G Neww (6)zoom icon
78

Motorola G45 5G Price

Motorola G45 5G स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है। इस स्मार्टफोन की टॉप वेरिएंट 12999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन बिक्री के लिए एक या दो नहीं बल्कि चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें Brilliant Blue, Brilliant Green, Pink Lavender और Viva Magenta शामिल है।

Moto G45 5G Neww (7)zoom icon
88

Motorola G45 5G Offer

Motorola G45 5G स्मार्टफोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। स्मार्टफोन को No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।