Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 24, 2023, 09:00 PM (IST)
सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही, यह वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। Samsung Galaxy F23 5G का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।
Galaxy F23 5G में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की RAM को बढ़ाने के लिए RAM Plus फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटो डेटा स्वीच जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ USB Type C 15W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और Android 12 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy F23 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 15,499 रुपये में आता है। इस फोन के दोनों वेरिएंट की खरीद पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक के कार्ड पर मिलता है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।