Published By: Mona Dixit| Published: May 03, 2023, 11:11 AM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 900nits और पिक्सल डेंसिटी 394ppi है। हैंडसेट HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी का स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा, तीसरे यानी टॉप वेरिएंट में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro में कंपनी 5000mAh की बैटरी देती है। इसमें 67W Turbo चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 46 मिनट लगते हैं। स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर रन करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये से शुरू है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर ICICI और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसके अलावा, फोन पर 24,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।