Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 26, 2024, 10:26 AM (IST)
Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन 5000mAh की तगड़ी बैटरी से लैस है। इस मोबाइल फोन की डायमेंशन 163.9 x 76.5 x 7.8 है। इसका वजन 180 ग्राम है। इसमें NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी कलर डेप्थ 16M है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
Samsung Galaxy M55 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP, 8MP और 2MP का लेंस है। इसके कैमरा लेंस का अपर्चर F1.8 , F2.2 और F2.4 है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें प्रो, पोट्रेट, लाइव, स्लो-मोशन और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy M55 5G में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, सैमसंग का यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Samsung Galaxy M55 में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर 2.4 है। इसमें ois का सपोर्ट नहीं मिलता है। इसके जरिए UHD 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Fingerprint, Gyro, Geomagnetic, Light और Proximity सेंसर दिया है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एम55 का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,990 रुपये में मिल रहा है। डिवाइस का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 29,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 1,322 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर एक्सचेंज डील भी मिल रही है।