Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 09, 2024, 08:38 AM (IST)
CMF Phone 1 में 5000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसको 5W रिवर्स वायर फास्ट चार्जिंग मिलती है। साथ ही, हैंडसेट में रिमूवेबल बैक कवर और सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर दिया है। 4nm TSMC का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में IP52 की रेटिंग दी गई है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ है। यानी कि यह धूल और पानी से खराब नहीं होगा।
CMF Phone 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसका टच सैमप्लिंग रेट 240Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको HDR+ का साथ भी मिला है।
CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और एक पोट्रेट लेंस है। इसके मेन लेंस का अपर्चर f/1.8 है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, लाइव एचडीआर, स्लो-मोशन, नाइट मोड, टाइम लैप्स और EIS जैसे कैमरा फंक्शन्स दिए गए हैं।
CMF Phone 1 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो Android 14 पर काम करता है।
वीडियो कॉलिंग करने के लिए CMF Phone 1 में 16MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में अल्ट्रा एक्सडीआर, एआई विविद मोड्स, नाइट और मोशन कैप्चर जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही, मोबाइल फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
CMF Phone 1 बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस डिवाइस के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 1000 रुपये का ऑफ पहले से शामिल है।
HDFC बैंक की ओर से CMF Phone 1 पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस 5जी स्मार्टफोन को 833 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 16,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।