comscore

50MP कैमरा और 4870mAh बैटरी वाला Google फोन हुआ 10000 रुपये सस्ता, यहां मिल रहा छप्परफाड़ Offer

50MP camera 4870mAh battery Google Pixel 10 Pro gets rs 10000 discount on flipkart: गूगल पिक्सल 10 प्रो पर 10 हजार तक का महा डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 06, 2025, 11:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 10 Pro (7)zoom icon
18

Google Pixel 10 Pro Screen

Google Pixel 10 Pro में 6.3 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 3300 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है।

Google Pixel 10 Pro (6)zoom icon
28

Google Pixel 10 Pro Chip

गूगल पिक्सल 10 प्रो में Tensor G5 चिप मिलती है। इसके साथ डेटा सिक्योर रखने के लिए Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है। इसकी रैम 16GB है। इसमें 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 16 पर काम करता है।

Google Pixel 10 Pro (5)zoom icon
38

Google Pixel 10 Pro Camera

फोटो क्लिक करने के लिए गूगल पिक्सल 10 प्रो में 50MP का Samsung GNV सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड Sony IMX858 लेंस और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसमें 100X जूम की सुविधा दी गई है।

Google Pixel 10 Pro (1)zoom icon
48

Google Pixel 10 Pro Selfie Camera

गूगल ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 42MP का फ्रंट कैमरा दिया है। यह Sony IMX858 लेंस है, जो ऑटो-फोकस से लैस है। इसका अपर्चर 1/2.51 है। इसके माध्यम से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Google Pixel 10 Pro (2)zoom icon
58

Google Pixel 10 Pro Battery

गूगल का यह मोबाइल फोन 4870mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 29W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस को Obsidian और Porcelain कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Google Pixel 10 Pro (4)zoom icon
68

Google Pixel 10 Pro Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस को IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं।

Google Pixel 10 Pro (8)zoom icon
78

Google Pixel 10 Pro Price in India

गूगल पिक्सल सीरीज का यह 5जी स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये है। इस दाम में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।

Google Pixel 10 Pro (3)zoom icon
88

Google Pixel 10 Pro Offers

HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से गूगल पिक्सल 10 प्रो को खरीदने पर इंस्टेंट 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 5,386 रुपये की EMI मिल रही है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।