comscore

50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Vivo T3 5G पर तगड़ी छूट, सस्ते में होगा आपका

50MP Camera 256GB Storage Vivo T3 5G Discount on Flipkart Price Specification Offer: Vivo T3 5G पर शानदार डील और ऑफर का फायदा उठाकर सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 04, 2025, 04:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo T3 5G (14)zoom icon
18

Vivo T3 5G Display

वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है।

Vivo T3 5G (8)zoom icon
28

Vivo T3 5G Processor

कंपनी ने वीवो टी 3 5जी स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Vivo T3 5G (12)zoom icon
38

Vivo T3 5G Camera

Vivo T3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिलता है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 2MP का कैमरा लेंस दिया है। साथ ही, नाइट और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Vivo T3 5G (9)zoom icon
48

Vivo T3 5G Selfie Camera

Vivo T3 में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें Night, Portrait, Photo, Video, Dual View और Live Photo जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसके रियर में फ्लैश मिलता है।

Vivo T3 5G (11)zoom icon
58

Vivo T3 5G Battery

वीवो टी 3 स्मार्टफोन में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस हैंडसेट में वॉइस रिकॉर्डिंग और MP4 का सपोर्ट मिलेगा। इसके बैक में 2डी प्लास्टिक का उपयोग किया गया है।

Vivo T3 5G (15)zoom icon
68

Vivo T3 5G Connectivity

Vivo T3 में डुअल सिम स्लॉट, 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन की डायमेंशन 163.17 × 75.81 × 7.83 है। इसका वजन 185.5 ग्राम है।

Vivo T3 5G (13)zoom icon
78

Vivo T3 5G Price

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Vivo T3 5G फोन 18,499 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 20,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo T3 5G (10)zoom icon
88

Vivo T3 5G Offers

वीवो टी3 5जी फोन पर 2500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, फोन पर 906 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। डिवाइस पर 17,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।