Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 20, 2024, 04:04 PM (IST)
Vivo V29 5G में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस फोन में दमदार स्पीकर मिलते हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम है।
Vivo V29 5G फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 778G प्रोसेसर है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन का बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसकी डायमेंशन 16.418 cm × 7.437 cm × 0.746 cm है।
Vivo V29 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल और 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। इसमें पोट्रेट, नाइट और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।
वीवो वी29 5जी में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक की सुविधा मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन फनटच ओएस 13 पर काम करता है।
Vivo V29 में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High Resolution, Dual View और Live Photo मोड मिलता है।
Vivo V29 5G स्मार्टफोन में 4600mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस हैंडसेट में Accelerometer, Ambient Light, Proximity, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं।
पॉपुलर शॉपिंग साइट Croma पर Vivo V29 5G का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,499 रुपये में मिल रहा है। फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल को 26,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन Majestic Red, Space Black और Blue कवर में अवेलेबल है।
KOTAK, IDFC और YES बैंक वीवो के इस स्मार्टफोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन पर 1,436 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। फोन पर 25 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है।