comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM और 120W चार्जिंग सपोर्ट वाले Xiaomi 13 Pro पर 10 हजार की छूट, जानें ऑफर

50MP Camera 12GB RAM featured xiaomi 13 Pro 5G on 10k discount check specs offer price in india: Xiaomi 13 Pro को अभी 10 हजार के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Xiaomi India की वेबसाइट से फोन खरीदने पर भी ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। आइये, डिटेल जानते हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 04, 2023, 11:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 13 Pro (2)zoom icon
18

Xiaomi 13 Pro Display

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 1900nits है। हैंडसेट HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस Corning Gorilla Glass Victus और डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

Xiaomi 13 Pro (1)zoom icon
28

Xiaomi 13 Pro Specification

स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस हैंडसेट का वजन 229 ग्राम है। फोन 8.38mm पतला है।

Xiaomi 13 Pro (3)zoom icon
38

Xiaomi 13 Pro Battery

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4820mAh की बैटरी दी गई है। यह 120W Xiaomi HyperCharge सपोर्ट के साथ आता है। फोन 19 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। यह 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।

Xiaomi 13 Pro (4)zoom icon
48

Xiaomi 13 Pro Camera

शाओमी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मिलता है।

Xiaomi 13 Pro (5)zoom icon
58

Xiaomi 13 Pro Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें ब्लोग मोड जैसे कई शानदार कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi 13 Pro (1)zoom icon
68

Xiaomi 13 Pro SoC

इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Vapor Chamber Cooling टेक्नोलॉजी और 3400mm² Vapor Chamber जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Xiaomi 13 Pro (4)zoom icon
78

Xiaomi 13 Pro Price

इस स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये है। फोन Ceramic Black और Ceramic White कलर ऑप्शन में आता है।

Xiaomi 13 Pro (3)zoom icon
88

Xiaomi 13 Pro Offer

ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड और NET बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर 5000-5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही MI फोन एक्सचेंज करने पर 5000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट है। इसे No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं।