Published By: Mona Dixit| Published: Apr 06, 2023, 11:00 AM (IST)
इन दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज एक समान 6.3 इंच है। हालांकि, पिक्सल 7 में Full Hd+ डिस्प्ले मिलता है, जो Corning Gorilla Glass 3 Cover प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, प्रो मॉडल में Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus कवर मिलता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz तक और पीक ब्राइटनेस 1500nits है।
स्मार्टफोन्स गूगल की इन-हाउस चिप Google Tensor G2 से लैस हैं। Google Pixel 7 में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। वहीं, प्रो मॉडल 12GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए कंपनी ने Pixel 7 में 4270mAh की बैटरी दी है। प्रो मॉडल 4926 mAh के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। इन्हें Google के 30W USB-C चार्जर के साथ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Google Pixel 7 में 50MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा, प्रो मॉडल में कंपनी ने 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का तीसरा सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों स्मार्टफोन्स 10.8MP कैमरे से लैस हैं।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 7000 रुपये की सीधा डिस्काउंट मिलता है। वहीं, Pixel 7 Pro की कीमत 80,999 रुपये है। इस पर 10,000 रुपये की छूट है। ध्यान रखें कि ये ऑफर केवल American Express और Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।