comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग वाले Xiaomi 14 CIVI 5G मिल रहा सस्ता, जानें Discount Offer

50MP Camera 12GB RAM 67W Fast Charging Xiaomi 14 CIVI 5G Price cut in Amazon Sale discount offer price and specs: Xiaomi 14 CIVI को सस्ते में लाएं घर।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 08, 2025, 06:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 14 Civi Neww (5)zoom icon
18

Xiaomi 14 CIVI 5G Display

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन में 6.55 इंच का Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 1.5k, टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।

Xiaomi 14 Civi Neww (1)zoom icon
28

Xiaomi 14 CIVI 5G Specs

Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM 512GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Neww (3)zoom icon
38

Xiaomi 14 CIVI 5G Battery

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए बॉटम में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, शाओमी के इस स्मार्टफोन में 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Neww (6)zoom icon
48

Xiaomi 14 CIVI 5G Front Camera

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का मेन कैमरा और 32MP का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में कई फीचर्स मिलते हैं।

Xiaomi 14 Civi Neww (7)zoom icon
58

Xiaomi 14 CIVI 5G Camera

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Neww (8)zoom icon
68

Xiaomi 14 CIVI 5G SoC

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 14 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Xiaomi IceLoop सिस्टम दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Newwzoom icon
78

Xiaomi 14 CIVI 5G Price

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपये है। स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black शामिल है।

Xiaomi 14 Civi Neww (4)zoom icon
88

Xiaomi 14 CIVI 5G Offer

Xiaomi 14 CIVI 5G स्मार्टफोन को अभी सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन सेल में HDFC बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये तक की छूट मिल रही है। फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है।