Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 02, 2025, 02:42 PM (IST)
Vivo V40 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस हैंडसेट में 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवो के इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
Vivo V40 फोन में LED Flash लाइट के साथ ZEISS द्वारा तैयार किया गया 50MP का मेन सेंसर मिलता है, जो Auto Focus और Optical Image Stablization सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 50MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।
वीवो वी40 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में हाई-रेज, लाइव, फोटो, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो और डुअल व्यू जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
Vivo V40 स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस फोन की डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm है। इसका वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-पैनल ग्लास का है।
कंपनी ने Vivo V40 5G फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इसके साथ फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
Vivo V40 5G फोन क्रोमा पर कई स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज क्रमश: 36,999 रुपये व 41,999 रुपये में मिल रहा है।
IDFC, SBI, Yes, BOB, Federal, HSBC और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से Vivo V40 को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ हैंडसेट पर 1,648 रुपये की ईएमआई मिल रही है।