comscore

50MP कैमरा, 12GB रैम और 5500mAh बैटरी वाले Vivo V40 5G को खरीदने के लिए लगी लाइन, मिल रहा धमाकेदार Offer

50MP camera 12gb ram 5500mah battery Vivo V40 5G get croma discount offer: वीवो वी40 5जी को क्रोमा से सस्ते में अपना बनाया जा सकता है। इस डिवाइस पर जबरदस्त डिस्काउंट डील दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 02, 2025, 02:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo V40 5G (6)zoom icon
18

Vivo V40 5G Chipset

Vivo V40 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस हैंडसेट में 512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB तक रैम दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo V40 5G (2)zoom icon
28

Vivo V40 5G Display

वीवो के इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Vivo V40 5G (5)zoom icon
38

Vivo V40 5G Camera

Vivo V40 फोन में LED Flash लाइट के साथ ZEISS द्वारा तैयार किया गया 50MP का मेन सेंसर मिलता है, जो Auto Focus और Optical Image Stablization सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 50MP का वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।

Vivo V40 5Gzoom icon
48

Vivo V40 5G Front Camera

वीवो वी40 स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इस हैंडसेट में हाई-रेज, लाइव, फोटो, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, माइक्रो और डुअल व्यू जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।

Vivo V40 5G (7)zoom icon
58

Vivo V40 5G Battery

Vivo V40 स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी लगी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इस फोन की डायमेंशन 16.416cm ×7.493cm ×0.758cm है। इसका वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-पैनल ग्लास का है।

Vivo V40 5G (4)zoom icon
68

Vivo V40 5G Other Features

कंपनी ने Vivo V40 5G फोन में Accelerometer, Ambient Light, Proximity और E-compass जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं। इसके साथ फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Vivo V40 5G (3)zoom icon
78

Vivo V40 5G Price in India

Vivo V40 5G फोन क्रोमा पर कई स्टोरेज वेरिएंट में मिल रहा है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज क्रमश: 36,999 रुपये व 41,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo V40 5G (1)zoom icon
88

Vivo V40 5G Deals

IDFC, SBI, Yes, BOB, Federal, HSBC और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड से Vivo V40 को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ हैंडसेट पर 1,648 रुपये की ईएमआई मिल रही है।