Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Mar 29, 2025, 12:08 PM (IST)
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत, पिक्सल रेजलूशन 2412 * 1080, रिफ्रेश रेट 120hz और टच सैंपलिंग रेट 240hz है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस हैंडसेट का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYT-600 मेन कैमरा दिया गया है। इसके बैक साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी मिलता है। हैंडसेट में फ्लैश भी दिया गया है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए स्ट्रीट, नाइट, पोर्ट्रेट, प्रो, पैनो, हाई-रेज, मूवी, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, लॉन्ग एक्सपोज़र, डुअल-व्यू वीडियो, डॉक स्कैनर, स्टारी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, गूगल लेंस जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 45W SUPERVOOC चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन में 4nm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB डायनामिक रैम का ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। फोन के दूसरे वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। हैंडसेट के टॉप वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आते हैं। इसमें Emerald Green, Monet Purple और Monet Gold शामिल है।
Realme 13 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन का टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है।