Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 02, 2024, 09:38 AM (IST)
गूगल के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2424 x 1080, पीक ब्राइटनेस 1800nits है। फोन Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। गूगल पिक्सल फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
Google Pixel 9 5G स्मार्टफोन में कंपनी की इन-हाउस चिप Google Tensor G4 दी गई है। यह Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Google Pixel 9 स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 30 मिनट में 55 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10.5MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए फोन में मेक्रो फोकस, पोट्रेट मोड, एक्शन पेन, रियल टोन और Magic Editor जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है। फोन चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Obsidian, Peony, Porcelain और Wintergreen शामिल है।
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन को अभी फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करके पा सकते हैं। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।