comscore

50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 256GB स्टोरेज वाले Motorola Edge 40 5G पर धांसू ऑफर, 950 रुपये EMI में लाएं घर

50MP back 32MP Selfie camera 256GB storage featured Motorola Edge 40 5G discount offer on Flipkart: मोटोरोला के 5G स्मार्टफोन की खरीद पर बंपर ऑफर मिल रहा है। यह फोन 50MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। साथ ही, इसमें 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Nov 24, 2023, 07:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
motorola-edge-40zoom icon
18

Motorola Edge 40 5G

Motorola के 5G फोन की खरीद पर अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ अच्छा EMI ऑफर भी मिलेगा।

motorola-edge-40-3zoom icon
28

डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

motorola-edge-40-2zoom icon
38

परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज फीचर मिलता है।

motorola-edge-40-1zoom icon
48

बैटरी और चार्जिंग

इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है।

motorola-edge-40-4zoom icon
58

वाटरप्रूफ

यह स्मार्टफोन IP668 रेटेड है यानी पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। इसके बैक पैनल में विगन लेदर की फिनिशिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है।

motorola-edge-40-7zoom icon
68

कैमरा

Motorola के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

motorola-edge-40-5zoom icon
78

स्टोरेज वेरिएंट

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन को चार कलर ऑप्शन Viva Magenta, Nebula Green, Lunar Blue और Eclipse Black में खरीद सकते हैं।

motorola-edge-40-6zoom icon
88

कीमत और ऑफर

इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये है। इस फोन को केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन को 950 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।