Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Nov 24, 2023, 07:02 PM (IST)
Motorola के 5G फोन की खरीद पर अच्छा ऑफर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ अच्छा EMI ऑफर भी मिलेगा।
यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, यह 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी चार्ज करने के लिए 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है, जो फोन को तेजी से चार्ज कर देता है।
यह स्मार्टफोन IP668 रेटेड है यानी पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होगा। इसके बैक पैनल में विगन लेदर की फिनिशिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है।
Motorola के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन को चार कलर ऑप्शन Viva Magenta, Nebula Green, Lunar Blue और Eclipse Black में खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपये है। इस फोन को केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन को 950 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।