comscore

50MP AI सेल्फी कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले Realme फोन को खरीदने का बेस्ट Time, 1008 रुपये महीना देकर लाएं घर

50MP AI Selfie Camera 7000mAh Battery Realme 15T 1008 emi on Vijay Sales Price Specs Features: रियलमी 15टी को बहुत सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 20, 2025, 11:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 15T (2)zoom icon
18

Realme 15T Chipset

Realme 15T स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 Max 5G चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में Arm Mali G57 MC2 जीपीयू दिया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Realme 15T (3)zoom icon
28

Realme 15T Display

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का Comfort+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी ब्राइटनेस 1400 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080*2372 पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है।

Realme 15T (7)zoom icon
38

Realme 15T Camera

वीडियोग्राफी के लिए Realme 15T के बैक-पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का AI लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर मिलता है। इसके कैमरे के जरिए आप 1080P वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Realme 15T (1)zoom icon
48

Realme 15T Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का AI सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा, डुअल व्यू, टाइम-लैप्स और अंडरवॉटर जैसे फीचर मिलते हैं।

Realme 15T (6)zoom icon
58

Realme 15T Battery

रियलमी का यह 5जी स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। इसको 60W फास्ट चार्ज दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

Realme 15T (5)zoom icon
68

Realme 15T Connectivity

Realme 15T को डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। इसमें Proximity, Color temperature और Gyroscope जैसे सेंसर मिलते हैं।

Realme 15T (8)zoom icon
78

Realme 15T Price

विजय सेल्स में Realme 15T स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 20,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसके टॉप मॉडल यानी 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।

Realme 15T (4)zoom icon
88

Realme 15T Offer

HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 1,008 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।