Published By: Mona Dixit| Published: Apr 25, 2023, 09:30 AM (IST)
पोको के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 900 nits है। हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है।
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
पोको के इस 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह Android 12 पर रन करता है। चार्जिंग के लिए इसे USB Type-C पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन Bluetooth v5.1 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया गया है।
पोको के इस फोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर 2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल ICICI बैंक के कार्ड पर है। SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट है। फोन पर 22,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।